बिहार की पुलिस अब झुकने के लिए तैयार नहीं, सारण में लगातार दूसरे दिन मुठभेड़, दो अपराधी...
सारण: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद भी एक तरफ अपराधी बेख़ौफ़ हो कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं तो दूसरी तरफ पुलिस भी कार्रवाई से पीछे नहीं हट रही। अपराधियों के गोली का जवाब अब बिहार की पुलिस भी गोली से ही दे रही है और लगातार अपराधियों का एनकाउंटर कर रही है। एक बार फिर बिहार के सारण में पुलिस ने एक अपराधी को लंगड़ा बना दिया।
लगातार दो दिनों में हुई दूसरी मुठभेड़ में पुलिस ने दो अपराधियों को घायल करते हुए गिरफ्तार किया है। सारण के मांझी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मामले में सारण के एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री की सूचना पर पुलिस मांझी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में छापेमारी के लिए पहुंची थी। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी को गोली लग गई जिससे वह जख्मी हो गया।
यह भी पढ़ें - बिहार में लाख दावों के बावजूद अपराधी बेख़ौफ़, अररिया में बीच रास्ते शिक्षिका को भूना...
अपने साथी को गिरा देख उसके साथ मौजूद दूसरे अपराधी ने तुरंत ही सरेंडर कर दिया। पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और अब उनसे पूछताछ कर रही है। एसएसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि जल मार्ग के जरिये उत्तर प्रदेश से शराब की भारी खेप लाने और बिक्री की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस पहुंची थी जहाँ अपराधियों के साथ मुठभेड़ हो गई और दो अपराधी गिरफ्तार किये गए हैं। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब, दो देशी कट्टा और जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है। जख्मी अपराधियों से फ़िलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है और पूरे गैंग का पर्दाफाश करने की कोशिश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - 'पगला गये हो क्या? जमीन पहले ही..., लालू के बंगले को लेकर मीडिया ने किया सवाल तो भड़क उठे करीबी MLA