कराटे मैट पर दिखा बिहार की बेटी का दम, जूही बनी गोल्डन गर्ल
जमुई : जमुई जिले के सिमुलतला की बेटी और नन्हीं कराटे क्वीन के नाम से पहचानी जाने वाली जूही कुमारी ने एक बार फिर जिले और बिहार का नाम रोशन किया है। जयपुर में 27 और 28 दिसंबर को मुरलीपुरा स्थित श्रीराम स्पोर्ट्स किंगडम में आयोजित राजस्थान कराटे प्रीमियर लीग (यूथ लीग) में जूही ने 12–13 वर्ष आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस स्वर्ण पदक के साथ ही जूही कुमारी ने अपने खेल करियर में 50 गोल्ड मेडल का ऐतिहासिक आंकड़ा पूरा कर लिया है, जो इतनी कम उम्र में किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी और प्रेरणादायक उपलब्धि मानी जा रही है। जूही द पैलेस स्कूल की कक्षा सातवीं की छात्रा हैं और बचपन से ही कराटे के प्रति उनका समर्पण और अनुशासन देखने योग्य रहा है।
यह भी पढ़ें: अत्याचार की आग में फंसे हिंदू, भाजपा नेताओं ने किया हड़कंप वाला बयान
राजस्थान कराटे प्रीमियर लीग में पूरे राज्य से 400 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच जूही ने अपनी बेहतरीन तकनीक, आत्मविश्वास और निरंतर अभ्यास के दम पर प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। अब तक जूही ने कुल 72 पदक अपने नाम किए हैं, जिनमें 50 स्वर्ण, 13 रजत और 9 कांस्य पदक शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को अब ऑल इंडिया कराटे लीग में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिससे जूही के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का रास्ता और मजबूत हुआ है। जूही की इस बड़ी सफलता पर विद्यालय प्रबंधन, कराटे प्रशिक्षकों, अभिभावकों और खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। जूही की उपलब्धि न केवल जमुई बल्कि पूरे बिहार की बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई है।
यह भी पढ़ें: कुछ घंटे में ही प्रशासन ने सुनी Bpsc अभ्यर्थियों की आवाज़! कल के फैसले का इंतजार