darsh news

बिहार का गुड़ एक बार फिर बिखेरेगा मिठास, बंद पड़े चीनी मिलों..., किसानों को भी दिया जायेगा...

Bihar's jaggery will once again spread its sweetness.

पटना: गन्‍ना उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव के सेंथिल कुमार ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें उन्‍होंने राज्‍य के छोटे गुड़ उत्‍पादकों और गन्‍ना किसानों को भी गुड़ प्रोत्‍साहन योजना का लाभ देने के निर्देश दिए । उन्‍होंने बंद पड़ी चीनी मिलों  के पुनः परिचालन और नई चीनी मिलों की स्‍थापना के साथ ही राज्‍य में गन्‍ना खेती का विस्‍तार कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दी ।

उन्‍होंने कहा कि गन्‍ना की बेहतर उपज के लिए किसानों को भी प्रशिक्षित करना आवश्‍यक है। इसके लिए राज्‍य के तीन हजार गन्‍ना किसान दूसरे राज्‍य में जाएंगे और वहां के प्रगतिशील किसानों से मिलकर मूल्‍य संबर्धित विधि सीखेंगे। उनके साथ अधिकारी भी जाएंगे और हर प्रशिक्षण के बाद सामूहिक रिपोर्ट विभाग को देंगे। ताकि गन्ना एवं गुड़ उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी प्रदेशों में अपनाई जा रही उन्नत एवं प्रभावी खेती पद्धतियों को राज्य में भी समान रूप से लागू किया जा सके।

गन्ने की फसल नुकसान होने पर किसानों को मिलेगा ससमय फसल बीमा का लाभ

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि गन्ना रोपाई, सिंचाई और हार्वेस्‍टिंग के लिए योजनाएं बनाकर राज्‍य के किसानों को विशेष अनुदान का लाभ दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गन्‍ना की फसल नुकसान होने पर किसानों को फसल बीमा का लाभ ससमय मिलना चाहिए। किसानों को प्रोत्‍साहित करने एवं नवाचार तकनीक अपनाने के लिए राज्‍य स्‍तर पर गन्‍ना महोत्‍सव का आयोजन किया जाएगा। उन्‍होंने राज्‍य के सभी पात्र किसानों को गन्ना यंत्रीकरण योजना का लाभ देने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। बैठक में संयुक्त निदेशक ईख विकास, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्‍य अधिकारी मौजूद रहे।

Scan and join

darsh news whats app qr