darsh news

36वीं ईस्ट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार ने हासिल किया दूसरा स्थान, दो खिलाडी...

Bihar secured second place in the 36th East Junior Athletics

पटना: झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित 36वीं ईस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार की टीम दूसरे स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने 172 अंक के साथ ट्राफी पर कब्ज़ा जमाया तो 166 अंकों के साथ बिहार दूसरे स्थान पर रहा। मामले की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रन शंकरण ने बताया कि बिहार के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में 20 स्वर्ण, 18 रजत और 21 कांस्य पदक जीते। कुल 59 पदक और 166 अंकों के साथ बिहार दूसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में अंडर 16 में बिहार के कीशु सिंह और अंडर 18 में अलका सिंह सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित किये गए।

उन्होंने बताया कि 36वीं ईस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार का अंडर 14 बालक वर्ग, अंडर 16 बालक वर्ग, अंडर 18 बालक वर्ग, अंडर 20 बालक वर्ग और अंडर 14 बालिका वर्ग ने विभिन्न खेल विधाओं में विजेता रहा। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रन शंकरण ने ख़ुशी जताते हुए कहा कि खेल में इस सफलता में सरकार की खेल नीतियों, सहयोग और प्रयास का बहुत बड़ा योगदान रहा है। टूर्नामेंट से पहले योग्य खिलाडियों के चयन के साथ साथ विशेष शिविर में उनके प्रशिक्षण से ही यह शानदार सफलता हासिल हो सकी है। इस सफलता से बिहार के अन्य खिलाडियों का मनोबल भी बहुत ऊंचा होगा।


Scan and join

darsh news whats app qr