darsh news

बिहार वासियों के लिए खुशखबरी : बिहार के 3 जिलों में सिंगल लेन से टू लेन होगी सड़क...

Bihar waasiyon ke liye khushkhabari : Bihar ke 3 jilon mein

Araria : जोकीहाट विधानसभा की दक्षिण पूर्व सीमा पूर्णिया जिले के अमौर प्रखंड के गेरूआ चौक से दलमालपुर, बलुआ चकई मटियारी जोकीहाट से वाया पलासी कलियागंज सडक को स्टेट हाईवे का दर्जा बिहार सरकार की ओर से मिल गया है। यह अब टू लेन सड़क होगी। इस सड़क के चौडीकरण का सबसे बड़ा फायदा जोकीहाट के बलुआ चौक से नगर पंचायत जोकीहाट को जोड़ने वाली सड़क को मिलेगा, जो दशकों से सिंगल सड़क है।पूर्व मंत्री सह विधायक शाहनवाज आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि, उन्होंने विधानसभा में बलुआ चकई जोकीहाट सड़क चौड़ीकरण को लेकर कई बार सवाल उठाए थे, जिसका नतीजा है कि, सड़क चौड़ीकरण को हरी झंडी मिल गई है।


वहीं विभागीय मंत्री ने चौड़ीकरण का आश्वासन दिया था। पटना प्रवास के दौरान फिर से विभागीय मंत्री और अन्य अधिकारियों से बातचीत कर इस सड़क को स्टेट हाईवे की कोटि में शामिल करवाया गया। इससे अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिले के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।


स्टेट हाई-वे इंटरमीडिएट लेन की चौड़ाई 5.5 मीटर जो 18.04 फीट चौड़ी सड़क दो लेन वाली होगी। विधायक ने बताया कि, इस सड़क की कुल लंबाई 66 किलोमीटर नेपाल सीमा तक होगी। वहीं अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग द्वारा क्षेत्रीय मुख्य अभियंता और अन्य अधिकारियों की ओर से एमडीआर को राज्य उच्च पथ के उन्नयन के लिए प्राथमिक सहमति बन गई है। उन्होंने बताया कि, बलुआ जोकीहाट सड़क आज भी सिंगल लेन है। इस सड़क का चौड़ीकरण उनके पिता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व तसलीमुद्दीन का ड्रीम प्रोजेक्ट था। जो अब बनकर पूरी होगी।

Scan and join

darsh news whats app qr