darsh news

9वें जोनल शूटिंग चैंपियनशिप में बिहार ने मारी बाजी, शूटरों ने जीते इतने पदक...

Bihar wins the 9th Zonal Shooting Championship

पटना: राजधानी पटना के बिक्रम में स्थित साकेत सिंह शूटिंग एकेडमी में आयोजित 9वीं ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप में बिहार के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। राज्य के शूटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण, 12 रजत और 5 कांस्य पदक हासिल किये। शूटिंग चैंपियनशिप में 25 मीटर पिस्टल और 50 मीटर राइफल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया था जिसमें बिहार के शूटरों ने शानदार प्रदर्शन किया और कुल 22 पदक राज्य के नाम किये। बिहार स्टेट राइफल एसोसिएशन के सचिव कुमार त्रिपुरारी सिंह ने विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बता दें कि शूटिंग चैंपियनशिप के 50 मीटर राइफल इवेंट में मुस्कान कुमारी, अबुल हसनत और अनुराग भुवालका ने बिहार के लिए पदक जीते जबकि 25 मीटर पिस्टल इवेंट में दिव्या झा और साकेत ने पदक बिहार के नाम किया। 

यह भी पढ़ें    -    इस RJD MLC के सामने पशुपति पारस हैं छोटे, पत्रकार ने सवाल पूछा तो कह दिया...

इसके अतिरिक्त 50 मीटर पिस्टल इवेंट में विक्की, निलेश संकृत, अजय कुमार तथा बबलू कुमार ने सफलता हासिल की जबकि खुशबु और सुप्रिया ने वीमेन फ्री पिस्टल में पदक जीता। इसके साथ ही अन्य इवेंट में गौरव भारती, रंजीत कुमार भारती और शिवांशु सिंह ने भी बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक प्राप्त किया। बताते चलें कि इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, अंडमान निकोबार और बिहार के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। वहीं आयोजन समिति ने बताया कि आने वाले दिनों में और भी इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे जिनमें खिलाड़ियों को बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें    -    वेतन लेना है तो चढावा तो देना ही पड़ेगा, और प्रिंसिपल साहब को निगरानी ने रंगे हाथ कर लिया गिरफ्तार...


Scan and join

darsh news whats app qr