darsh news

बिहिया-पिरो स्टेट हाईवे पर जलजमाव का विरोध, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला दहन...

Bihia-Piro State Highway par jaljamav ka virodh, Pradhanmant

Bhojpur : भोजपुर जिले के बिहिया-पिरो स्टेट हाईवे पर जलजमाव के विरोध में राजद नेता और पूर्व विधायक भाई दिनेश के नेतृत्व में पीएम और सीएम का पुतला दहन किया गया। भाई दिनेश ने कहा कि, इस पथ से गुजरने वाले लोगों को शर्म आ रही है, लेकिन जिला प्रशासन और पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को शर्म नहीं आ रही है।


मुख्य मुद्दे:

  1. - जल जमाव: बिहिया-पिलो स्टेट हाईवे पर जल जमाव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।
  2. - पथ का महत्व: यह पथ भोजपुर और रोहतास को जोड़ता है और दो विधानसभा क्षेत्रों शाहपुर और जगदीशपुर की सीमा पर स्थित है।
  3. - जिला प्रशासन की उदासीनता: भाई दिनेश ने जिला प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाया और कहा कि वे तब तक नहीं जागेंगे जब तक कोई बड़ी घटना नहीं होती

कार्यवाही की मांग:

- जल निकासी: भाई दिनेश ने 2-3 दिनों में जल निकासी और नाला निर्माण की मांग की।

- आंदोलन की चेतावनी: अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे धरना और अनिश्चितकालीन रोड जाम करने की चेतावनी दी।


पुतला दहन सभा में उपस्थित लोग:

- राजद नेता और कार्यकर्ता:    टुनटुन  यादव बिरबल पासवान, नरेंद्र सिंह,संतोष मित्रा ,संजय यादव उपेंद्र कुमार, डिंपल यादव, बृजमोहन सिंह, अशोक मनोज गुप्ता ,सिंह, संतोष राम, रत्नेश कुमार, दिनबंधु सिंह, सुनील कुमार, कृष्ण बिहारी सिंह, सुदर्शन राम, बैजनाथ कुमार, लाल बिहारी शर्मा, अरविंद कुमार साधु चरवाही सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


आरा से नीतीश भारद्वाज की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr