darsh news

बिहटा में नकली पाइप फैक्ट्री का भंडाफोड़ : प्रिंस ब्रांड के नाम पर चल रहा था गोरखधंधा, फैक्ट्री सील... 500 से अधिक नकली पाइप...

Bihta me nakli pipe factory ka bhandafod: Prince brand ke na

Patna : पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई के तहत पुलिस ने नकली पाइप बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह फैक्ट्री सोन किनारे लेखन टोला गांव में चल रही थी। जहां, "प्रिंस" ब्रांड के नाम से नकली पाइप तैयार किए जा रहे थे। प्रिंस कंपनी के मुजफ्फरपुर यूनिट के अधिकारी राकेश कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि, पटना के बिहटा इलाके में उनकी कंपनी के नाम से अवैध पाइप फैक्ट्री संचालित हो रही है। उन्होंने इसकी सूचना बिहटा थाना को दी। स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक विशेष टीम गठित की और लेखन टोला में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 500 से अधिक नकली पाइप बरामद किए, जिन पर प्रिंस ब्रांड का लोगो लगा था। कुछ असली पाइप भी जब्त किए गए हैं। फैक्ट्री को मौके पर ही मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सील कर दिया गया।

मालिक फरार, हिरासत में दो मजदूर 


फैक्ट्री के संचालक भोजपुर जिले के हरेंद्र कुमार उपाध्याय हैं। जिन्हें छापेमारी की भनक लगते ही फरार हो गए। पुलिस ने फैक्ट्री में कार्यरत दो मजदूरों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। फरार मालिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि, प्रिंस कंपनी के मालिक ने सूचना दी थी कि, बिहटा थाना क्षेत्र के लेखन टोला में प्रिंस नाम की फैक्ट्री चल रही है। जिससे कार्रवाई करते हुए ओरिजिनल और डुप्लीकेट दोनों पाइप को जब्त किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।


दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr