darsh news

बिजली विवाद में दो गांवों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत 10 लोग घायल...

Bijli vivad mein do gaon ke beech hinsak jhadap, mahila same

Jehanabad : जहानाबाद के परस बिगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत जेठीयारा और पंडित बिगहा गांव के बीच बिजली आपूर्ति को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि, मामला हिंसक झड़प में बदल गया। झड़प में एक महिला समेत दस लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पंडितबिगहा गांव में बिजली नहीं आने से नाराज ग्रामीण जेठीयारा गांव पहुंच गए और वहां के बिजली मिस्त्री के साथ मारपीट कर दी। विरोध में जेठीयारा के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस से की।

 पुलिस ने जेठीयारा गांव के कुछ लोगों को थाने बुलाया था। जब जेठीयारा के ग्रामीण थाने जाने के लिए निकले तो रास्ते में पंडितबिगहा के ग्रामीणों से उनकी भिड़ंत हो गई। दोनों ओर से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। इस झड़प में जेठीयारा गांव की एक महिला समेत दस लोग घायल हुए। घायलों ने आरोप लगाया कि पंडित बिगहा के लोग लगातार रास्ता रोकने, महिलाओं से बदसलूकी और फसल बर्बाद करने जैसी हरकतें करते हैं। वहीं, डॉक्टरों के अनुसार, घायलों में एक महिला को सिर में गंभीर चोट लगी है, जबकि अन्य के हाथ-पैर और शरीर में चोटें हैं। सभी की स्थिति खतरे से बाहर है।इधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है।


जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr