darsh news

जदयू छोड़ जन सुराज में आये बिट्टू सिंह, दीघा से देंगे NDA उम्मीदवार को कड़ी टक्कर, कहा...

Bittu Singh left JDU and joined Jan Suraj

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ सीट शेयरिंग और टिकट की मारामारी चल रही है तो दूसरी तरफ दल बदल का दौर भी काफी तेज है। इसी कड़ी में जदयू के नेता बिट्टू सिंह ने सोमवार को जन सुराज की सदस्यता ली है। बिट्टू सिंह को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने सदस्यता दिलाई। इस दौरान दर्श न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान बिट्टू सिंह ने कहा कि वे जनता के मुद्दों पर दीघा विधानसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि आज के समय में दीघा को आप देखिए तो समझ ही नहीं आता है कि यह राजधानी पटना का क्षेत्र है। हर तरफ शिक्षा, स्वास्थ्य, जाम की समस्या समेत अन्य मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें   -  PK की जन सुराज ने जारी की 65 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, देखें कहाँ से कौन बने उम्मीदवार...

उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार से पटना आने के रास्ते में दीघा एंट्री पॉइंट है लेकिन फिर भी दीघा को देख कर लगता ही नहीं है कि यह पटना में है। उन्होंने नामांकन दर्ज करने की तिथि को लेकर कहा कि साथियों से विचार विमर्श के बाद फैसला लेंगे। वहीं जदयू छोड़ने के कारण के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब बात सिर्फ आगे की करिए, पीछे का छोड़ दीजिये। माना जा रहा है कि बिट्टू सिंह अगर दीघा विधानसभा सीट से जन सुराज की टिकट पर मैदान में आते हैं तो NDA के लिए निश्चित ही चुनौती पेश करेंगे।

यह भी पढ़ें   -  स्ट्राइक रेट का झुनझुना: केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया ऐसा कि मच सकता है NDA में बवाल...


Scan and join

darsh news whats app qr