darsh news

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जसवाल का एक राष्ट्र एक चुनाव पर बयान

Bjp prdesh adhyksh dilip jaswal ka ak rastr ak chunav pr bya

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव के द्वारा महिलाओं के लिए घोषित की गई योजना पर बड़ा प्रहार किया है कहा कि कुछ लोगों को फोबिया हो गया है कि इस तरह की योजना को लो और सट्टा पालो लेकिन उनको समझना चाहिए कि छत्तीसगढ़ की सरकार इसी में हार गई 


 उन्होंने कहा कि यह सब नहीं चलेगा और महिलाओं को और देश की युवाओं को यह पता है कि मोदी है तो मुमकिन है और जो मोदी बोलेंगे वही होगा और मोदी जो करेंगे वही होगा


 वन नेशन वन चुनाव पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हमारी सरकार ने जो जो वादा किया था वह वादा पूरा करने जा रही है विपक्ष अगर विरोध कर रहा है तो हम तो दीपक से कहेंगे कि आप पूरे बिल को देखिए आपको एहसास आपका विरोध गलत है आप भी समर्थन करेंगे प्रत्येक साल चुनाव होते रहते हैं हम लोग एक दूसरे को हर्ष प्रत्येक साथ कुछ ना कुछ बोलते रहते हैं एक बार चुनाव होगा एक ही बार आरोप प्रत्यारोप होगा सब कुछ खत्म हो जाएगा



Scan and join

darsh news whats app qr