darsh news

करोड़पति बना नीली आंखों वाला वायरल पाकिस्तानी चायवाला

Blue eyed viral Pakistani tea seller becomes millionaire

सोशल मीडिया पर एक  "पाकिस्तानी चायवाला" उर्फ अरशद खान इन दिनों खूब चाचा में बने हुए है.अरशद खान इस बार अपनी नीली आंखों और हैंडसम लुक्स की वजह से नहीं बल्कि किसी और कारण से चर्चा में है. असल में,साल 2016 में वायरल हुए पाकिस्तानी चायवाले को उनके टी ब्रांड के लिए शार्क टैंक पाकिस्तानी से 1 करोड़ रुपये की इंवेस्टमेंट मिली है.शार्क टैंक में फंडिंग मिलने के बाद अरशद खान ने बताया की एक चाय वेंडर से उद्यमी की जर्नी बहुत चैलेंजिंग रही है.वही उन्होंने यह भी कहा की मुझे मिलने वाले हर मौके के लिए आभारी हूं.बता दे की अरशद ने शार्क टैंक में पिचिंग के वक्त कहा- जब मैं किसी और के ढाबे में काम करता था तो मेरा एक ख़्वाब था कि मैं अपना एक कैफे बनाऊं. 2016 में मेरी फोटो वायरल हुई थी. 2020 मार्च में हमने पहला कैफे बनाया .

जैसे ही कैफे बनाया तो कोविड आ गया और फिर हमने उसे रीलॉन्च किया अक्टूबर 2020 में. हमारा कैफे लॉन्च होते ही वायरल हो गया. बता दें कि टी ब्रांड लॉन्च करने से पहले उन्हें कई सारे मॉडलिंग ऑफर मिले थे पर उन्होंने फिर अपने बिजनेस को ग्रो करने के बारे में सोचा. अपनी चाय के बारे में उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा- मेरा गोल हमेशा से चाय जैसी सिंपल चीज के जरिए पाकिस्तान और उसके कल्चर को रिप्रजेंट करने का रहा है.अरशद खान का ब्रांड अब इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बनाता जा रहा है.उनका लंदन में भी एक कैफे है.बता दें कि अरशद की तरह इंडिया में भी एक चायवाला बहुत फेमस है. उनका नाम है डॉली चायवाला. डॉली चायवाला की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ रही है. हाल ही में वो बिग बॉस 18 में भी दिखे.






Scan and join

darsh news whats app qr