darsh news

साले ने जीजा के परिवार वालों को खिलाया माता का प्रसाद, फिर कर दिया 90 लाख का कांड...

Brother-in-law fed Mata's Prasad to brother-in-law's family

समस्तीपुर: समस्तीपुर से एक अजीब मामला सामने आया है जहां माता का प्रसाद खिला रिश्तेदार ने ही नकद और जेवर समेत करीब 90 लाख रुपए उड़ा ले गए। मामले में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना समस्तीपुर के बिथान थाना क्षेत्र के बाजार वार्ड 11 की है। घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसायी विमल कुमार ने अपने भाई के साले पर आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि सोमवार की शाम उनके भाई का साला  मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के अखाड़घाट निवासी अमित कुमार अपने दोस्त के साथ घर आया। 

उसने माता का प्रसाद कह घर के सभी सदस्यों को मिठाई खिला दिया जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। मिठाई खाने के बाद घर के सभी सदस्य बेहोश हो कर सो गए और आरोपी घर से करीब 40 लाख रुपए नकद और 50 लाख रुपए मूल्य के जेवर ले कर फरार हो गया। मंगलवार की सुबह जब परिवार के लोग जगे तो न तो साला और उसके दोस्त थे और न ही सामान और रुपए। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Scan and join

darsh news whats app qr