darsh news

बांका में 10 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, 2 गिरफ्तार..

Brown sugar worth Rs 10 lakh recovered in Banka, 2 arrested

Banka:- 10 लाख से ज्यादा कीमत की ब्राउन शुगर बरामद करने में बांका पुलिस में सफलता पाई है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के बांका थाना क्षेत्र के बिशनपुर बहियार में शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 6.54 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। इसकी बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। 


गुप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिपिन बिहारी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। इसके बाद बांका थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिशनपुर बहियार में छापेमारी की। मौके से दो युवकों को रंगे हाथों पकड़ा गया।गिरफ्तार आरोपियों में रीगा निवासी बाबूलाल यादव का बेटा कृष्ण कुमार उर्फ शुक्कर (22 वर्ष) और बंशीपुर निवासी राकेश सिंह का बेटा राजहंस कुमार (21 वर्ष) शामिल हैं। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 (C) / 21 (b) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 छापेमारी दल में थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अवर निरीक्षक सुशील कुमार, विकास कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार, पंकज कुमार, सुनील कुमार, सत्यजीत कुमार, निर्मल झा, कृत्यकांत झा, DIU प्रभारी राजेश कुमार शामिल थे। टेक्निकल टीम से सिपाही प्रशांत कुमार, विजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजू कुमार और मो. इरशाद आलम भी मौजूद थे। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में नशे के कारोबार पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

 बांका से दीपक कुमार सिंह

Scan and join

darsh news whats app qr