darsh news

पटना में धू- धू कर जली बस, कूद कर जान बचाते नजर आए यात्री..

Bus burns in Patna, passengers seen jumping to save their li

Patna - यात्री बस के धू - धू कर जलते ही पटना के महात्मा गांधी सेतु पर अफरा तफरी मच गई.. बस में सवार यात्री कूद कर अपनी जान बचाते नजर आए.

   बस में आग लगने का अहसास होते ही बस चालक ने तुरंत बस को रोककर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।वहीं बस में सवार सभी लोग कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।गाँधी सेतु पर जिस जगह बस में आग लगी वह वैशाली साइड से पुल का 14 से 15 नम्बर पाया वाला हिस्सा है. जिस समय आग लगी उस दौरान बड़ी संख्या में वाहन सेतु से गुजर रहे थे. जैसे ही धू-धूकर जलती हुई बस को लोगों ने देखा जहां-तहां अपने वाहनों को सुरक्षित खड़ा कर खुद को आग की जद से दूर किया. वहीं बस देखते ही देखते बस पूरी तरह जल गई.

पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr