darsh news

CCTV में चोरों का खेल! मिनटों में दुकान से गायब कर दी…

CCTV footage of thieves stealing their belongings from the s

कटिहार: कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान से चांदी की बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने देर रात दुकान का शटर तोड़कर करीब 7 से 8 किलो चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। चोरी की यह घटना कदवा थाना क्षेत्र के भोगांव पंचायत अंतर्गत बौरा मिलीक गांव में स्थित ताज ज्वेलर्स से हुई है।

सूचना के अनुसार ताज ज्वेलर्स के मालिक ने सुबह दुकान की शटर टूटी हुई देखी तो तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। दुकान के अंदर रखा लगभग 8 किलो चांदी का सामान गायब था। चोरी की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। दुकानदार का कहना है कि चोरी देर रात की गई है। सीसीटीवी फुटेज में चार नकाबपोश युवक दुकान का शटर तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में दिख रहा है कि चोर दुकान में घुसकर बड़े आराम से चांदी के आभूषणों को बोरी में भर रहे हैं और बाहर खड़े साथियों को दे रहे हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। घटना को लेकर एएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि वादी के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच तेज कर दी गई है। चोरी गए सामान का वजन करीब 8 किलो बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फुटेज में चार अज्ञात चोर दिखाई दे रहे हैं, जिनकी पहचान तकनीकी साक्ष्य के आधार पर की जा रही है।

यह भी पढ़े : गैस कटर से ताला काटकर एटीएम से करोड़ों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस के मुताबिक इस मामले में कदवा थाना की एक विशेष टीम बनाई गई है और तकनीकी अनुसंधान भी शुरू कर दिया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा। इस चोरी की वारदात से पूरे इलाके के दुकानदारों और व्यापारियों में दहशत का माहौल है। लोग रात में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने तथा पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में चिंता बढ़ गई है। दुकान मालिकों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

यह भी पढ़े:
 मांझी के बयान से मचा घमासान: क्या चुनाव में हुई थी ‘सेटिंग’?

Scan and join

darsh news whats app qr