darsh news

CM नीतीश ने पटना में निर्माणाधीन योजनाओं का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश..

CM Nitish inspected the project under construction in Patna

Patna - बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने नेहरू पथ स्थित निर्माणाधीन भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद स्मृति स्मारक पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।

 इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब की जयंती 11 नवम्बर के पूर्व इस पार्क का निर्माण पूर्ण करें। पार्क के शिलापट्ट पर भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब के देश की आजादी में योगदान, उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व के बारे में अंकित करायें ताकि लोगों को जानकारी मिल सके। इस पार्क के पीछे के रास्ते को भी ठीक करायें ताकि यहां आनेवाले लोगों को परेशानी नहीं हो।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने नेहरू पार्क का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके पूर्व हार्डिंग रोड स्थित भगवान बिरसा मुंडा प्रतिमा स्थल का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया।

निरीक्षण के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माणाधीन भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद स्मृति स्मारक पार्क का निरीक्षण करने यहां आये हैं। मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व को लेकर हमलोगों ने काफी काम किया है। उनकी प्रतिमा यहां लगायी जायेगी। लोग यहां आकर उनके बारे में भी जानेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में उनका बहुत बड़ा योगदान है। 11 नवम्बर को उनके जन्मदिवस के अवसर पर हमलोगों ने बिहार में शिक्षा दिवस मनाने की शुरूआत की।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ० गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Scan and join

darsh news whats app qr