darsh news

जन्मदिन पर CM नीतीश को मिल रही बधाई और शुभकामनाएं, बेटे निशांत ने महावीर मंदिर जाकर मांगा आशीर्वाद..

CM Nitish is getting congratulations and best wishes on his

Patna :-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 74वां जन्मदिन है. आज हुए 75 में साल में प्रवेश कर रहे हैं.अपने जन्मदिन पर उन्होंने आज उन्होंने साक्षमता परीक्षा पास करने वाले 59000 से ज्यादा नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र दिया है. वही उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह समेत देशभर के कई राजनेताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है.और उनकी लंबी उम्र एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

 नीतीश कुमार के जन्मदिन के अवसर पर महावीर मंदिर में 75 किलो का लड्डू चढ़ाया गया और फिर उसे आम लोगों में वितरित किया गया. जदयू के कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर फल और अन्य ज़रूरी सामग्री का वितरण किया.

 इस चुनावी साल में एक्टिव दिख रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत भी अपने पिता के जन्मदिन के अवसर पर हनुमान मंदिर पहुंचे, और विशेष पूजा अर्चना की.यहां उन्होंने पिता और खुद के लिए आशीर्वाद मांगा, जबकि बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री और सभी मंत्री उनके आवास पहुंचकर जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. 


Scan and join

darsh news whats app qr