darsh news

CM नीतीश की महत्वाकांक्षी जीविका योजना की सफलता की गूंज, अब सात समंदर पार अफ्रीकी देश केन्या पहुंची...

CM Nitish ki mahatvakankshi jivika yojna ki safalta ki goonj

Nalanda : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी जीविका योजना की सफलता की गूंज अब सात समंदर पार अफ्रीकी देश केन्या तक पहुंच गई है। बिहार में महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण और गरीबी उन्मूलन के इस सफल मॉडल को अपने देश में लागू करने की संभावनाएं तलाशने के लिए केन्या से 17 सदस्यीय एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नालंदा पहुंची। इस टीम ने यहां जीविका के तहत चल रही सतत जीविकोपार्जन योजना और दीदी की रसोई जैसी पहलों को बारीकी से समझा। केन्या के 'विलेज एंटरप्राइज' संस्था की क्षेत्रीय कार्यक्रम निदेशक लियो ओकेरो ने कहा कि "हम यहां सीखने आए हैं और हमारे लिए सबसे बड़ी सीख यह है कि कैसे बिहार सरकार और उसके विभिन्न मंत्रालय गरीबी खत्म करने के लिए एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "आज हमने जिन जीविका दीदियों से मुलाकात की, उनके चेहरों की मुस्कान ही इस कार्यक्रम की सफलता की कहानी बताने के लिए काफी है। यह सिर्फ महिलाओं का नहीं, बल्कि पूरे परिवार का सशक्तीकरण है और यही सबसे बड़ा बदलाव है।" 

जीविका के डीपीएम संजय पासवान ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने रहुई और हरनौत प्रखंड में सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़ी दीदियों से मुलाकात की। उन्होंने बताया, "प्रतिनिधिमंडल इस बात से सबसे ज्यादा प्रभावित और उत्साहित था कि कैसे सरकार ने शराबबंदी के बाद हाशिए पर आए परिवारों को न केवल आजीविका का साधन दिया, बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा में भी सम्मान के साथ जोड़ा है।" उन्होंने कहा कि यह देखकर वे काफी खुश हुए कि जो लोग पहले शराब बेचने जैसे कामों में थे, वे अब सम्मानजनक काम कर रहे हैं। 

सदर अस्पताल में 'दीदी की रसोई' का संचालन कर रहीं जीविका दीदी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया, "हमसे पूछा गया कि हम इस काम से कैसे जुड़े. हमने उन्हें बताया कि. जीविका में आने के बाद हमें प्रशिक्षण मिला और आज हम यहां अस्पताल में मरीजों को भोजन कराकर उनकी सेवा कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं। " यह दौरा जीविका और ब्रैक इंटरनेशनल के अनुबंध के तहत 'इमर्शन लर्निंग एंड एक्सचेंज' कार्यक्रम के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया। इस मौके पर ब्रैक के हितेंद्र सिंह, विशाल, डीपीएम संजय पासवान और अन्य अधिकारी मौजूद थे...



नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Tej-Pratap-Yadav-ne-ghode-ke-saath-kiya-road-show-samarthakon-ne-beech-sadak-par-kiya-stunt-Phooka-chunavi-bigul-615240

Scan and join

darsh news whats app qr