darsh news

CM नीतीश अचानक पहुंचे पार्टी कार्यालय फिर..., नेताओं से बातचीत के बाद लौट गए अपने आवास....

CM Nitish suddenly arrived at the party office, and then...

पटना: बिहार में नई सरकार बनने के बाद एक तरफ खरमास के तुरंत बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरों पर है वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर सभी पार्टियां अपने संगठनात्मक मजबूती पर जोर देने लगी है। सत्ताधारी दल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भी नई सरकार के गठन के बाद लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। सरकार के गठन के बाद अक्सर वे योजनाओं के प्रगति की समीक्षा के लिए निकल रहे हैं तो वहीं सोमवार को वे अचानक पार्टी कार्यालय पहुंच गए।

जदयू कार्यालय पहुँचने के बाद सीएम नीतीश ने पूरा घूम कर कार्यालय का निरीक्षण किया वहीं पार्टी नेताओं से बातचीत भी की। नीतीश कुमार ने इस दौरान पार्टी नेताओं को संगठन की मजबूती से संबंधित कई अन्य निर्देश भी दिए। इस दौरान पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई और लोग नीतीश कुमार जिंदाबाद का नारा लगाने लगे। नीतीश कुमार कुछ देर तक पार्टी कार्यालय का निरीक्षण करने और नेताओं से बातचीत के बाद फिर अपने आवास लौट गए।

यह भी पढ़ें       -      नहीं रुकने वाले हैं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, मुजफ्फरपुर के बाद अब सहरसा में करेंगे 'ऑन द स्पॉट' समाधान....

इस दौरान पार्टी महासचिव मनीष वर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। वे समय समय पर अपने पार्टी कार्यालय का हालचाल भी लेते रहते हैं। अभी चुनाव के बाद का समय है और इस दौरान पार्टी कार्यालय में क्या चल रहा है और क्या होना चाहिए यह देखने के लिए आये हैं। वे तो अक्सर आते ही रहते हैं तो आज भी पार्टी कार्यालय आये हैं।

यह भी पढ़ें       -      खरमास के बाद हो सकता है नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, JDU-BJP से इन चेहरों को मिल सकता है मौका...


Scan and join

darsh news whats app qr