darsh news

सीट शेयरिंग से पहले ही CPI ML ने कर दी उम्मीदवारों की घोषणा, कहा 'अन्य सीटों पर चल रही है...'

CPI-ML announced its candidates even before seat-sharing.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान जारी है और अब तक सीट शेयरिंग पर न तो बात बनी है और न ही घोषणा की गई है लेकिन इस सबसे अलग सीपीआई एमएल ने अपनी पार्टी के 18 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवारों की सूची जारी करने के संबंध में पार्टी के राज्य कार्यालय सचिव परवेज ने कहा कि अब तक हमारी पार्टी के 18 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं जिनकी सूची हमने जारी कर दी है इसके साथ ही अन्य सीटों के लिए घटक दलों के साथ बातचीत चल रही है। बता दें कि महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी है। हालांकि गठबंधन के नेता फार्मूला तय होने की बात जरुर कर रहे हैं लेकिन अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

CPI ML के उम्मीदवारों की सूची

1तरारीमदन सिंह चन्द्रवंशी
2अगिआंवशिवप्रकाश रंजन
3आराकयामुद्दीन अंसारी
4डुमरांवअजीत कुमार सिंह उर्फ अजीत कुशवाहा
5काराकाट अरुण सिंह
6अरवलमहानंद सिंह
7घोषीरामबली सिंह यादव
8पालीगंजसंदीप सौरभ
9फुलवारीगोपाल रविदास
10दीघादिव्या गौतम
11दरौलीसत्यदेव राम
12जिरादेईअमरजीत कुशवाहा
13दरौंदाअमरनाथ यादव
14भोरेजितेंद्र पासवान
15सिकटावीरेंद्र प्रसाद गुप्ता
16वारिसनगरफूलबाबू सिंह
17कल्याणपुररंजीत राम
18बलरामपुरमहबूब आलम

Scan and join

darsh news whats app qr