लोहरदगा और चाईबासा मे वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब्त किये 4.20 लाख रुपये...

आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु चाईबासा जिलानतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र में अंतरराज्यीय / अंतरजिला चेक पोस्ट / एस०एस०टी०/एफ०एस०टी० चेकिंग पॉइंट पर 24X7 चेंकिग की जा रही है। इसी क्रम में चेकिंग के दौरान आज दिनांक 25.10.2024 को जगन्नाथपुर थानान्तर्गत जैतगढ़ अंतरराज्यीय चेक पोस्ट में एस०एस०टी० के द्वारा एक स्कुटी के हैंडल में टांगे थैला से 1,95,665/- रूपया (एक लाख पंचानबे हजार छह सौ पैंसठ) नगद राशि बरामद किया गया। इस संदर्भ में जगन्नाथपुर थानान्तर्गत सनहा दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
*बरामदगीः-*
1.1,95,665 /- रूपया (एक लाख पंचानबे हजार छह सौ पैंसठ)
लोहरदगा :* जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडरा चेक पोस्ट पर पुलिस और एसएसटी ग्रुप सी के द्वारा वाहन जांच के दौरान एक क्रेटा कार से 2 लाख 25 हजार रुपया नकद बरामद किया गया। यह कार्रवाई वाहन सर्च अभियान के दौरान तैनात मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई। साथ ही नगद को विधिवत जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि कार जशपुर से लोहरदगा की ओर आ रही थी, इसी दौरान वाहन जांच के क्रम में कैश बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।