Casual Outfit में Spot हुए Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal : Camera में कैद हुआ दोनों का मस्तीभरा अंदाज, VIDEO Viral...
Entertainment News : बी-टाउन की हिट जोड़ी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।

अब हाल ही में दोनों मुंबई में स्पॉट हुए। बात करें लुक की तो दोनों कैजुअल आउटफिट में नजर आ रहे हैं और काफी कूल वाइब दे रहे हैं।

साथ ही, इस दौरान कपल काफी मस्तभरे अंदाज में भी नजर आ रहे हैं और पैप्स के साथ मस्ती कर रहे हैं।
