darsh news

सावधान : देशभर में बजने वाला है युद्ध का अलार्म, जानें डिटेल..

Caution: War alarm is about to ring across the country, know

Desk:-जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. इस हमले के बाद भारत की तरफ से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं और अब युद्ध के अलार्म की घंटी बजाने वाली है.
इससे पहले पूरे देश भर में युद्ध के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है.केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई राज्यों से सात मई को ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित करने को कहा है.  ड्रिल के दौरान किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन और नागरिकों को किसी भी हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण देना शामिल है. अन्य उपायों में दुर्घटना की स्थिति में ‘ब्लैकआउट’ के उपाय, महत्वपूर्ण संयंत्रों और प्रतिष्ठानों की रक्षा और निकासी योजनाओं को अपडेट करने और उनका पूर्वाभ्यास करने के प्रावधान शामिल हैं.

 गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार  जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा समेत सभी राज्‍यों और केंद्र शास‍ित प्रदेशों में यह ड्रिल होगी. आदेश में साफ ल‍िखा है क‍ि ऑल 244 कैटेगराइज्‍ड स‍िव‍िल डिफेंस टाउन और डिस्‍ट्र‍िक्‍ट में इसे क‍िया जाएगा. ताक‍ि शत्रु के क‍िसी भी हमले की स्‍थ‍िति‍ में लोगों को बचाया जा सके. इसमें साफ लिखा है क‍ि एयर स्‍ट्राइक की चेतावनी देने वाले सायरन चालू करें. चुने गए क्षेत्रों में क्रैश ब्‍लैकआउट उपाय अपनाएं. हवाई या जमीनी हमले की स्‍थि‍त‍ि में सभी छात्रों और नागर‍िकों को ट्रेंड करें. सबसे बड़ी बात, हमारे एनर्जी इफ्रास्‍ट्रक्‍चर और आर्मी से जुड़े इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को प्रोटेक्‍ट करें.


Scan and join

darsh news whats app qr