darsh news

चंपारण DIG और SP ने पैसे लेकर जांच में हेर-फेर करने वाले पुलिसकर्मियों पर लिया एक्शन..

Champaran DIG and SP took action against the policemen who m

Motihari:- पैसा लेकर केस की जांच में हेरा-फेरी करने वाले इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है.चंपारण रेंज के डीआईजी और पूर्वी चंपारण के एसपी की बड़ी कार्रवाई की है.


 मिली जानकारी के अनुसार चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय ने केसरिया सर्किल इंस्पेक्टर मुनीर आलम को निलंबित कर दिया है, वहीं एक केस में पैसा मांगने वाले शिकारगंज के दरोगा पवन कुमार को पूर्वी चंपारण के स्वर्ण प्रभात ने सस्पेंड कर दिया है.

 विशेष बैठक में डीआईजी और एसपी ने पैसे लेकर केस में खेल करने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी है और मामला की जानकारी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr