darsh news

स्कार्पियो से घूम कर चंदा देवी कर रही हैं पति खेसारी के लिए प्रचार, महिलाओं से मिल कर रही खास अपील...

Chanda Devi is campaigning for her husband Khesari by travel

सारण: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार नेताओं के साथ ही कलाकारों का भी काफी जमावड़ा देखने को मिल रहा है। एक तरफ मैदान में प्रत्याशी के रूप में कई कलाकार हैं तो दूसरी तरफ चुनाव प्रचार में भी कलाकारों की कमी नहीं है। इसी कड़ी में सारण के छपरा सीट से भोजपुरी गायक और नायक खेसारी लाल यादव मैदान में हैं। पहले बताया जा रहा था कि खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी चुनाव लड़ेंगी लेकिन अंत समय में खेसारी लाल यादव ने खुद ही अपना नामांकन कराया और मैदान में उतर गए हैं। हालांकि चुनावी मैदान में उनके साथ उनकी पत्नी भी अब कूद गई है और अपने पति के लिए लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं।

यह भी पढ़ें    -    हम टूटी-फूटी-झूठी वादों में नहीं करते हैं भरोसा, तेजस्वी ने PM मोदी से जंगलराज पर पूछा ये सवाल...

चंदा देवी अपने पति के पक्ष में क्षेत्रों में घूम कर महिलाओं से मुलाकात कर रही हैं। वह स्कॉर्पियो से हर जगह घूम रही हैं जबकि गलियों में और घरों में पैदल ही चल कर जाति हैं और लोगों से मुलाकात कर रही हैं। बताया जा रहा है कि चंदा देवी को महिलाओं का काफी सपोर्ट मिल रहा है। इतना ही नहीं चंदा देवी सोशल मीडिया पर भी हर दिन जनसंपर्क का फोटो और वीडियो अपलोड कर लोगों से अपील कर रही हैं कि एक बार हमें मौका जरुर दीजिए। 

उन्होंने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर प्रचार की वीडियो पोस्ट की है और लिखा है, 'जनसंपर्क जारी है, छपरा विधानसभा क्षेत्र के भगवान रूपी जनता से निवेदन बा की बस एक बार सेवा के मौका दीही जा। दोबारा बोले के ना पड़ी।' दोनों पति-पत्नी मिलकर विधानसभा चुनाव में पूरी मेहनत कर रहे हैं। बता दें कि खेसारी लाल यादव राजद की टिकट पर छपरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं और लोगों से बस एक बार मौका देने की अपील कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें    -    महागठबंधन के चुनाव प्रचार में भी दिख रही है कट्टा और दुनाली की झलक, समस्तीपुर में जम कर गरजे PM मोदी ने कहा...


Scan and join

darsh news whats app qr