darsh news

चर्चा परिचर्चा यात्रा में गांव-गांव घूम रहे हैं मागधी सेना के अध्यक्ष चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया, कहा- वजीरगंज से चुनाव लड़ना है तय

Charcha paricharcha yatra mein gaon-gaon ghoom rahe hain Mag

Gaya Ji : बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। जिसको लेकर टिकट पाने की दौड़ में शामिल उम्मीदवार अपने दलों के नेताओं का गणेश परिक्रमा कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गया जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। पिछले चुनाव में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने वाले युवा नेता और मागधी सेना के अध्यक्ष चितरंजन कुमार उर्फ़ चिंटू भैया पिछले कई दिनों से गांव-गांव घूम रहे हैं। इनके द्वारा चर्चा परिचर्चा यात्रा की शुभारंभ की गई है। 


जिसके तहत वे विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में घूम रहे हैं और वहां के लोगों से मिलकर आम समस्याओं की फेहरिस्त बना रहे हैं। इसी कड़ी में आज वह नीमा अलावलचक मीरगंज तापसी भोरे मनसा बदरा  पचम्बा बदनपुर नसीरपुर बूढ़ी कठौतिया सहित कई गांव का भ्रमण किया। उनके साथ युवाओं की टोली भी चल रही है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने बताया कि गत विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़कर उन्होंने 15 हजार मत प्राप्त किया था। 


जबकि उनको प्रचार का काफी कम समय मिला था। इस बार वे समय रहते जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं। क्षेत्र के लोगों का बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। हमारे द्वारा किए गए जनहित के कार्यों की चर्चा क्षेत्र में है। इस वजह से वह चुनाव मैदान में कूद चुके हैं। हालांकि उनकी बात  राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व से भी हो रही है लेकिन एक बात तय है कि अगर किसी दल का टिकट नहीं भी मिला तो भी वे वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।



गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr