darsh news

छात्रों पर हुए मुकदमे वापस ले पुलिस प्रशासन–आइसा

Chatr anshan

बीते दिनों पटना विश्वविद्यालय में संयुक्त छात्र संगठनों के द्वारा विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव सहित कई मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद पुलिस के द्वारा प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठी चार्ज की घटना घटित हुई थी लेकिन पटना विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र संगठनों के नेताओं से वार्ता ना कर कई छात्र नेताओं के ऊपर प्राथमिक की दर्ज करवा दी।इसके खिलाफ संयुक्त छात्र संगठन के छात्र नेताओं के द्वारा पटना विश्वविद्यालय में पिछले दो दिनों से आवरण अनशन जारी है।पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव अविलंब करवाने की मांग आइसा ने किया है। आइसा विश्वविद्यालय अध्यक्ष नीरज यादव तथा सचिव कुमार दिव्यम ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय में छात्र  अनशन कर रहे हैं लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन अनसुना कर रहा है। बिहार में भाजपा जदयू की सरकार छात्रों की मांग सुनने की बजाए उनपर लाठी चला रही है तथा मुकदमे दर्ज़ कर रही है। विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता को दूर करने की बजाए कुलपति महोदय तानाशाही कर रहे हैं। राजभवन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग आइसा करता है। छात्र संघ चुनाव के नाम पर फंड छात्रों से लिया जा रहा है लेकिन उसका उपयोग नहीं हो रहा है। छात्र संघ के बिना विश्वविद्यालय चल रहा है। भाजपा जदयू विश्वविद्यालयों को बर्बाद करने की साजिश कर रही है।



Scan and join

darsh news whats app qr