छात्र व युवा संगठनों ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

बीपीएससी मुद्दे पर चरणबद्ध आंदोलनरत छात्र-युवा संगठनों ने सोमवार को राज्यव्यापी प्रतिरोध मार्च किया। राजधानी के आलावा राज्य के कई जिलों में छात्र- युवा नेताओं ने विगत 3 जनवरी को पटना में छात्र-युवा संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री के घेराव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा वार्ता नहीं किए जाने की निंदा की हैं। पटना में पटना विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से प्रतिरोध मार्च पटना कॉलेज, पीएमसीएच, बी एन कॉलेज होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पहुँचा।मार्च में शामिल छात्र-युवा 70वीं बीपीएससी पुनर्परीक्षा करानी होगी, लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियों को सजा दो, लोकतांत्रिक आंदोलनों पर दमन करना बंद करो, सोनू के परिजनों को उचित मुआवजा दो, छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली,सेटिंग- गेटिंग करने वाली सरकार नहीं चलेगी आदि नारे लगाए और शहीद भगत सिंह चौक पर पहुँच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।सभा को संबोधित करते हुए काँग्रेस के राज्य कमिटी सदस्य सुशील कुमार,आइसा के राज्य सचिव सबीर, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष सूरज सिंह यादव, एआईएसएफ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुधीर कुमार, डीवाईएफआई के राज्य अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी,यूथ कॉंग्रेस की उपाध्यक्ष खुशबू कुमारी,पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मनीष कुमार,एआईवाईएफ के राज्य संयुक्त सचिव शंभू देवा, एसएफआई के अनिल,आरवाईए के पुनीत ने कहा कि जब तक पूरी परीक्षा रद्द कर फिर से परीक्षा नहीं होती है तब तक होनहार नौजवानों जिन्होंने बीपीएससी परीक्षा दी है उनके साथ न्याय नहीं होगा. छात्र-युवा संगठनों का चरणबद्ध आंदोलन इनको न्याय दिलाने तक जारी रहेगा. आंदोलन के अगले चरण में अब जिला मुख्यालयों पर 9 जनवरी को धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. सभा की अध्यक्षता सोशल जस्टिस आर्मी के गौतम आनंद ने की।वहीं छात्र-युवा संगठनों ने मुख्यमंत्री के वार्ता का समय नहीं मिलने पर अब राज्यपाल से वार्ता का अनुरोध करते हुए एक पत्र भेजा है।वार्ता का समय मिलते हीं छात्र-युवाओं का प्रतिनिधि मंडल राजभवन जाएगा।
मौके पर एआईएसएफ के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत कुमार, कॉंग्रेस नेता जन्मेजय कुमार, भाग्य भारती, एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक शाश्वत शेखर, खालिद जमशेद,संस्कार राय, पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष रमीज राजा, सुधाकर, शशि रंजन, प्रकाश,अभिषेक, सोनू, आर्यन, ऋषि, रवि, अशरफुल, सचिन, गुड्डू, अमृतांश,एआईएसएफ के राज्य परिषद सदस्य अविनाश कुमार, विकास सिंह, सोशल जस्टिस आर्मी के देव शंकर आर्य, आनंद सिंह, सागर, अजय, आनंद प्रकाश, गौरव, विजय, भाष्कर यादव शामिल थे.