darsh news

Chhapra News : दिनदहाड़े मोबाइल दुकान में लूट, दुकानदार ने एक लुटेरे को दबोचा, कट्टा और बाइक बरामद...

Chhapra News : Dindahade mobile dukaan mein loot, dukaandaar

Chhapra : सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के नरपलिया बाजार में मंगलवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात हुई। धीरज टेलकम नामक मोबाइल दुकान में चार की संख्या में आए सशस्त्र अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की। अपराधियों ने दुकानदार को कट्टा दिखाकर डराने की कोशिश की, लेकिन साहसी दुकानदार ने हिम्मत दिखाई और एक अपराधी को कट्टे समेत पकड़ लिया।


इस दौरान अन्य तीन अपराधी दुकान में रखे करीब तीन लाख 25 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। दुकानदार की सूझबूझ से पकड़ा गया अपराधी पूरी वारदात में पुलिस के लिए अहम कड़ी बन गया है। स्थानीय लोगों की मदद से पकड़े गए बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मौके से अपराधियों द्वारा लायी गई एक बाइक भी बरामद किया।


इस घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लोग दुकानदार की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं। वहीं सूचना मिलते ही मांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए अपराधी से कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है।


मांझी थाना प्रभारी अविनाश कुमार झा ने बताया कि, फरार अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। पकड़े गए बदमाश के बयान के आधार पर शेष अपराधियों की पहचान करने की कोशिश हो रही है। पुलिस का दावा है कि, जल्द ही लूट में शामिल अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


इस घटना ने इलाके में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बाजार के दुकानदारों में भय का माहौल है और उन्होंने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।



छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr