darsh news

TRE 4 With Domicile : छात्र नेता दिलीप का बड़ा ऐलान, 1 अगस्त को पटना में 'महा-आंदोलन'

Chhatra neta Dileep ka bada elaan, 1 August ko Patna me 'Mah

Patna : पटना में डोमिसाइल नीति और विशेष रूप से BPSC TRE‑4 (शिक्षक भर्ती) में स्थानीय अधिकारों की मांग को लेकर 1 अगस्त को बड़ी संख्या छात्र प्रदर्शन करेंगे। इस आंदोलन का नेतृत्व बिहार स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष दिलीप कुमार करेंगे। दिलीप कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को पटना कॉलेज के पास धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बुलाया है।


आपको बता दें कि, बीते दिन 5 जून 2025 को पटना कॉलेज से शुरू हुए महा‑आंदोलन में तमाम छात्र‑छात्राओं ने डीएम हाउस तक मार्च करने की कोशिश की जिसे पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास रोका। इस दौरान बैरिकेडिंग और वॉटर कैनन का भी प्रयोग किया गया। 


छात्रों की प्रमुख मांगें।

प्राथमिक शिक्षक भर्ती (TRE‑4): 100% domicile में लागू हो

अन्य सरकारी नौकरियों में (Daroga, sipaahi, BSSC आदि): कम से कम 90% domicile लागू, और 10% सीटें सभी के लिए खुली रहें। जिससे अन्य राज्यों के छात्र-छात्राओं को लाभ मिल सके।


Scan and join

darsh news whats app qr