darsh news

Chirag Paswan : हाजीपुर पहुंचे चिराग पासवान, कहा- अपराधी थाने को पैसा देकर करते हैं अपराध...

Chirag Paswan : Hajipur pahunche Chirag Paswan, kaha- Apradh

Vaishali : बिहार में पुलिस की मिलीभगत से अपराधी बेलगाम है। प्रशासन की मिलीभगत से ही अपराधी अपराध को अंजाम देते है। अपराधी थाने में पुलिस को पैसा देते है और पुलिस सिर्फ घूसखोरी में लगी हुई है। जब तक बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक कुछ नहीं होने वाला। आप सोंच रहे होंगे कि पुलिस प्रशासन और बढ़ते अपराध पर यह बयान किसी विपक्षी नेता ने दिया होगा लेकिन आपको जान कर यह हैरानी होगी कि यह बयान किसी विपक्षी पार्टी के नेता का नहीं बल्कि बिहार की सत्ता में भागीदार और केंद्र सरकार के मंत्री चिराग पासवान का है। जिन्होंने संजना भारती हत्याकांड के परिजनों से मिलने के बाद ग़ोरौल के पीरापुर गांव में दिया है। चिराग पासवान पुलिस प्रशासन पर जमकर बरसे और यहाँ तक कह दिया कि बिहार में अपराधी पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से बेलगाम है।


हालांकि, यह कोई पहला मौका नहीं है जब चिराग ने बिहार की विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है इससे पहले भी चिराग पासवान कई बार बिहार की बिगड़ती विधि व्यवस्था पर चिंता जाहिर कर चुके है। ऐसे में चिराग के इस बयान से एक बार फिर बिहार की सियासत गरमाने के आसार है। दरअसल ग़ोरौल प्रखंड क्षेत्र के पीरापुर गांव की लड़की संजना भारती का 27 मई को अपहरण कर लिया गया था और अपहरण के 1 माह 13 दिन बाद लड़की की हत्या कर जमीन में दफन किये गए शव को बरामद किया गया था।


 इस मामले में पीड़ित परिवार के आवेदन पर ग़ोरौल और भगवानपुर थाना ने शव मिलने के दिन तक केस दर्ज नहीं किया था जिसको लेकर एसपी ने दोनो ही थानों के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया था।इतना ही नहीं आरोपी अभी तक पुलिस पकड़ से बाहर है और पुलिस के साथ मिलकर पीड़ित परिवार को प्रताड़ित भी कर रहे है जिसपर भी चिराग पासवान ने चिंता जाहिर करते हुए परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।




Scan and join

darsh news whats app qr