darsh news

NDA में सीट शेयरिंग पर चिराग ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कहा 'मेरी मांग ...'

Chirag breaks his silence on seat sharing in NDA

खगड़िया: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में सीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान के नाराज होने की बातें सामने आ रही थी। अब इस मामले में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अपने पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि देने के लिए खगड़िया के शहरबन्नी गाँव पहुंचे चिराग पासवान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं खबरें देख रहा हूं कि मीडिया में सूत्रों के हवाले से खबर चल रही है कि चिराग पासवान नाराज हैं। चिराग पासवान ने कहा कि NDA में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है और जल्द ही सारी बातें तय करके आपलोगों के सामने रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें   -  

चिराग पासवान ने मीडिया पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने अब तक कहीं नहीं कहा कि मैं किसी व्यक्ति, पार्टी या गठबंधन से सीट के लिए या फिर किसी पद के लिए नाराज नहीं हूं। मेरी बस एक ही मांग है 'बिहार को फर्स्ट, बिहारी को फर्स्ट बनाने की'। हमारी बातचीत अच्छी तरीके से चल रही है और मैं मानता हूं कि सही समय पर सही तरीके से फैसले ले लिए जायेंगे। आपलोगों के सूत्रों के हवाले से चलाई जा रही खबर आपके चैनल की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रही है। बार बार मेरे ऊपर आरोप लगाया जा रहा है कि चिराग इस बात के लिए नाराज हैं, चिराग इतनी सीटें मांग रहे हैं। मैं आज बता रहा हूं कि मैं किसी भी बात के लिए नाराज नहीं हूं और सब कुछ अच्छे से हो रहा है। चिराग की मांग न तो किसी पद के लिए है, न किसी सीट के लिए है और न ही किसी से कोई नाराजगी है बल्कि बिहार को फर्स्ट बनाने के संकल्प के साथ निकला हूं और इसी संकल्प के साथ हमलोग चुनाव में जायेंगे।

यह भी पढ़ें   -  


Scan and join

darsh news whats app qr