darsh news

पटना में क्रिसमस ट्रैफिक अलर्ट: जानें कौन-सा रास्ता खुला कौन- सा बंद?

Christmas traffic alert in Patna: Who knows which path is op

पटना: क्रिसमस पर्व के अवसर पर शहर में भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए बिहार पुलिस के यातायात विभाग ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना के निर्देश पर यह व्यवस्था लागू की गई है, ताकि आम लोगों को जाम की समस्या से राहत मिल सके और त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके। जारी ट्रैफिक प्लान के अनुसार गांधी मैदान के चारों ओर व्यवसायिक वाहनों, खासकर ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। दानापुर से राजापुर पुल होते हुए आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा को पुलिस लाइन तिराहा से ही वापस दानापुर की ओर मोड़ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: नई सरकार आते ही भूमाफिया पर बड़ा वार, दरभंगा के रिजवान पर ED की नजर

अशोक राजपथ पर गायघाट की ओर से गांधी मैदान आने वाले ऑटो-ई रिक्शा कारगिल चौक से पश्चिम डबल डेकर के पश्चिमी छोर के पास से वापस गायघाट की ओर लौटेंगे। वहीं एक्जीविशन रोड में भट्टाचार्य चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर ऑटो और ई-रिक्शा का जाना प्रतिबंधित रहेगा। एसपी वर्मा रोड से गांधी मैदान की ओर आने वाले ऑटो-ई रिक्शा केवल स्वामीनंदन तिराहा तक जा सकेंगे और वहां से बाटा मोड़ होते हुए वापस लौटेंगे। बुद्धमार्ग, छज्जूबाग, टीएन बनर्जी पथ, पुलिस लाइन गेट नंबर-01 से बैंक रोड, बुध मार्ग पुलिस लाइन तिराहा से कोतवाली टी तक ऑटो-ई रिक्शा का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। मछुआ टोली से बारी पथ पर ठाकुरबाड़ी मोड़ तक ही ऑटो-ई रिक्शा चलेंगे और किसी भी हालत में गांधी मैदान बाकरगंज की ओर नहीं जाएंगे। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे तय रूट और निर्देशों का पालन करें, ताकि क्रिसमस के मौके पर शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

यह भी पढ़ें: हत्या या हादसा? एनएच-27 पर परिजनों का हंगामा, मौके पर पहुंचे मुकेश साहनी

Scan and join

darsh news whats app qr