darsh news

देश भर के सिविल सेवा अधिकारी पटना में दिखायेंगे अपनी खेल प्रतिभा, तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल में जुटेंगे...

Civil service officers from across the country will showcase

पटना: बिहार को यह गर्वपूर्ण अवसर प्राप्त हुआ है कि राज्य 13 से 15 दिसंबर 2025 तक ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज स्पोर्ट्स मीट 2025–2026 की मेज़बानी कर रहा है। तीन दिवसीय यह राष्ट्रीय खेल आयोजन पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगा, जहाँ देशभर से आए सिविल सेवक अपनी एथलेटिक क्षमता, समर्पण और खेल भावना का प्रदर्शन करेंगे। इस वर्ष कुल 1,084 प्रतिभागी—702 पुरुष एथलीट, 328 महिला एथलीट और 54 अधिकारी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जो इसे देश की सबसे महत्वपूर्ण सिविल सर्विसेज स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं में से एक बनाता है। हरियाणा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों की भागीदारी इस आयोजन की प्रतिष्ठा और प्रतिस्पर्धात्मक स्तर को और ऊँचा करती है।

प्रतियोगिता में रेस, शॉट पुट, हाई जंप, डिस्कस थ्रो, पोल वॉल्ट, जैवलिन थ्रो, रिले और हैमर थ्रो जैसे प्रतिष्ठित एथलेटिक्स इवेंट शामिल हैं, जो प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन का अवसर प्रदान करेंगे। विशेष रूप से 40 से 60 वर्ष की आयु के वेटरन्स एथलीटों के लिए भी प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं, जिससे यह आयोजन युवा जोश और अनुभवी ऊर्जा का संगम बन रहा है। पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, अपनी आधुनिक सुविधाओं—सिंथेटिक ट्रैक, उच्चस्तरीय थ्रोइंग क्षेत्र, जिम्नैजियम और व्यवस्थित प्रशिक्षण माहौल—के साथ इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को सफल और यादगार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

यह भी पढ़ें     -     अगले 5 वर्षों में बिहार टॉप 10 राज्यों में होगा शामिल, JDU कार्यकारी अध्यक्ष ने विपक्ष पर तो...

बिहार ने हाल के वर्षों में एथलेटिक्स के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। राज्य सरकार द्वारा खेल अवसंरचना को मजबूत बनाने, जिलास्तरीय खेल अकादमियों को सक्रिय करने, प्रतिभा पहचान अभियानों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन प्रदान करने के निरंतर प्रयासों ने राज्य की खेल संस्कृति को नई दिशा दी है। बिहार के युवा एथलीट अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं, जिससे राज्य खेल मानचित्र पर उभरती हुई शक्ति के रूप में जाना जा रहा है। ऐसे राष्ट्रीय आयोजन राज्य की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हैं और खेल पर्यटन तथा प्रशिक्षण सुविधाओं के विस्तार में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस आयोजन की संचालन समिति का नेतृत्व कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी श्री प्रणव कुमार कर रहे हैं, वहीं सचिव–cum–नोडल अधिकारी (एथलेटिक्स) के रूप में बिहार राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री शिर्षत कपिल अशोक आयोजन की सभी व्यवस्थाओं का समन्वय कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में सभी तैयारियाँ पेशेवर उत्कृष्टता के साथ पूरी की जा चुकी हैं, ताकि प्रतिभागियों को सुरक्षित, पारदर्शी और विश्वस्तरीय प्रतियोगिता का अनुभव मिल सके। बिहार सरकार सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों और राज्यों के प्रतिनिधिमंडलों का हार्दिक स्वागत करती है और आशा करती है कि यह तीन दिवसीय खेल महोत्सव एथलेटिक्स के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा और राष्ट्रीय एकता, सौहार्द्र तथा खेल भावना को और सुदृढ़ बनाएगा।

यह भी पढ़ें     -     इस दिन से शुरू हो जायेगा खरमास और फिर रुक जायेंगे मांगलिक कार्य, पढ़ें क्यों नहीं किया जाता है कोई शुभ काम...

Scan and join

darsh news whats app qr