सीएम नीतीश कुमार ने बोधगया में किया निरीक्षण


Edited By : Alok Kumar
Wednesday, April 30, 2025 at 07:52:00 PM GMT+05:30बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह गया एयरपोर्ट पहुंचे, और यह सड़क मार्ग से सीधे बौद्धगया पहुंचे जहां बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, जिला अधिकारी डॉक्टर त्याग राजन एस एम एवं अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया ।
वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोधगया स्थित 136 करोड़ की लागत से बने राज्य अतिथि गृह का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने नवनिर्मित भवन का जायजा भी लिया, इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि बौद्ध गया एक बड़ी और अच्छी भवन बनाया गया है जहां पे विदेशों से आने वाले पर्यटकों को ठहरने की उचित व्यवस्था है, पहले जो लोग विदेश से आते थे, उनके ठहरने में काफी दिक्कत होती थी।
इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा यह राज्य अतिथि गृह बनाया गया है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. अब जो लोग भी बोधगया की धरती पर भ्रमण करने आएंगे, उनके लिए यहां ठहरने की अच्छी व्यवस्था होगी. यहां हर तरह की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है, वहीं उन्होंने कहा कि गया में खेलो इंडिया यूथ गेम का आयोजन किया जा रहा है, जो अच्छी बात है.