darsh news

घोटाला करे गली-गली, खुद को बताएं बजरंगबली : जीतन राम मांझी

Commit fraud in every street, call yourself Bajrangbali: Man

Gaya JI: बिहार के गया जी में सोमवार को आशा सिंह मोड़ के समीप एक निजी अस्पताल में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर कटाक्ष किया है और कहा कि, घोटाला करे गली-गली, खुद को बताएं बजरंगबली । 


केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव कानूनी प्रक्रिया में सिद्ध हो चुका हैं । उन्होंने कहा कि, यह लोग अपराधी है और घोटाला से संबंध है । बिहार राज्य ही नहीं भारत की जनता भी इन लोगों को समझ चुंकी है, किनके समय में घोटाला होता था और कौन घोटाला करते थे ।


केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने केंद्र सरकार द्वारा 11 साल में किए गए उपलब्धियां को प्रेस वार्ता कर गिनाने की बात कही है । उन्होंने कहा कि, सभी मंत्रियों को निर्देश मिला है कि, 11 साल का उपलब्धियां को अपने-अपने क्षेत्र में मंत्री लोग बताने का काम करेंगे । जीतन राम मांझी ने बताया कि, देश में कई उपलब्धियां मिली है । 'सिंदूर ऑपरेशन' को ही देख लीजिए । इसी तरह से कई काम हुआ हैं ।


गया से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr