कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लाह वारु ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर जमकर हमला बोला, चुनाव आयोग नया हथकंडा अपना रहा...

Patna : बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण अल्लाह वारु पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर जमकर हमला बोला। कहा कि, इसका हम लोग सख्त विरोध करते हैं और करते रहेंगे। इसका मतलब सीधा है गरीब पिछला अति-पिछड़ा दलित महा-दलित और अल्पसंख्यकों के वोटर को काटा जाएगा। उनका वोटर लिस्ट हटाया जाएगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग नया हथकंडा अपना रहा है। इन लोगों को वोटर लिस्ट से हटाने का हम इसका विरोध करते हैं और आगे भी करेंगे।
आज महागठबंधन के मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक पर उन्होंने कहा कि, हमलोगों का फोकस रहेगा बिहार बनाने का दवाई, कमाई, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ हमलोग युवाओं के रोजगार पर पूरी तरीके से फोकस करेंगे। इस लोगों मुद्दे को लेकर आज महत्वपूर्ण बैठक करेंगे और हमारा फोकस इन्हीं पांच चीजों पर होगा। उन्होंने कहा कि, बिहार को बनाना हमलोगों का मुख्य उद्देश्य और इन्हीं बिहार को बनाए जाने को लेकर मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक में बड़ा निर्णय होगा। कन्हैया कुमार के द्वारा तेजस्वी यादव को महागठबंधन के भावी मुख्यमंत्री के पद पर दिए गए बयान पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी कहने से बचे।