कांग्रेस की RJD के साथ नहीं बनी बात, खाली हाथ लौटे अशोक गहलोत ने कहा '5-6 सीटों पर तो...'
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में दरार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। चुनाव को लेकर सभी सीटों पर नामांकन खत्म हो चुका है और ऐसे में कई सीटों पर महागठबंधन के दो दो उम्मीदवार आमने सामने हैं। बिहार में ऐसी 12 सीटें हैं जहाँ राजद - कांग्रेस और कांग्रेस CPI के उम्मीदवार आमने सामने हैं। इन मुद्दों पर बात करने के लिए कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को पटना पहुंचे हैं। पटना आगमन के बाद वे बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू के साथ राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात करने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे।
सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि बैठक के दौरान राजद-कांग्रेस में बात नहीं बनी है। हालांकि मुलाकात के बाद बाहर निकले कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अच्छी बातचीत हुई है और जितनी भी सीटों पर भ्रम की स्थिति है सभी सीटों पर कल तक में स्थिति साफ कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि कल महागठबंधन का एक प्रेस कांफ्रेंस किया जायेगा जिसमें सभी बातों पर मामला साफ हो जायेगा। इसके साथ ही राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक सीट पर दो दो उम्मीदवार के मामले में कहा कि इतना बड़ा गठबंधन है और 243 सीटों पर चुनाव हो रहा है तो यह आम बात है कि 5-6 सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो।
यह भी पढ़ें - भाजपा प्रत्याशी पर लगा आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, मंत्री जीबेश मिश्रा ने कहा 'सब लीगल-विपक्ष फैला रहा भ्रम...'