darsh news

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने गलती स्वीकार की

Congress prdesh adhyksh akhilesh singh ne glti svikar ki




 कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बड़ा बयान दे दिया है



 अखिलेश सिंह से पूछा गया कि कल राहुल गांधी जगलाल चौधरी के जयंती समारोह में आए थे लेकिन उनके पुत्र को सम्मान नहीं मिला उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर गलती हुई है आज उनको हम लोग सदाकत आश्रम में सम्मानित करेंगे यह एक एनजीओ का कार्यक्रम था.



 लालू प्रसाद यादव के द्वारा नालंदा में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा पर उन्होंने कहा कि रोक- कौन रहा है हम लोग तो उनके साथ हैं उनके मुहिम के साथ हैं 



 दिल्ली एग्जिट पोल पर उन्होंने कहा कि इंतजार कर लिए दो दिन और जो जनता का निर्णय होगा सबको स्वीकार करना होगा



Scan and join

darsh news whats app qr