darsh news

दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए ख़रीदा हथियार लेकिन पहले ही हो गया...

Criminal arrested before he takes revenge of murder of frein

पटना: राजधानी पटना में पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही रोक दिया। मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि राजधानी पटना में अपराध नियंत्रण के लिए जगह जगह पर पुलिस टीओपी बनाया गया है जहां तैनात पुलिस बल अक्सर जांच करते रहते हैं। इसी कड़ी में बुधवार की सुबह पहाड़ी टीओपी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर जब जांच की तो उसके पास से हथियार बरामद हुआ। 

यह भी पढ़ें  -   CM नीतीश ने गया जी में पितृपक्ष मेले की तैयारी का लिया जायजा, कहा 'व्यवस्था ऐसी हो कि...'

सिटी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश बेगूसराय का आदित्य है जिसने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपने एक दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए हथियार खरीदा था। बदमाश हथियार लेकर पटना किसलिए आया था अभी इस संबंध में पूछताछ जारी है। सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि बेगूसराय में उसके एक मित्र की पिछले अगस्त महीने में हत्या कर दी गई थी जिसका बदला लेने के लिए उसने35 हजार रूपये में हथियार खरीदा था। बदमाश के पास से एक पिस्टल और दो मैगजीन बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें  -  मन की बात मन में रहने दीजिए, 5 सितंबर को उपेंद्र कुशवाहा करेंगे पटना में रैली, बिहार चुनाव पर...

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr