darsh news

राजधानी में अपराधियों ने सरेआम की एक व्यक्ति की हत्या, बेटे का इलाज करवाने गया था मृतक...

Criminals in the capital city publicly murdered a man.

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां ताबड़तोड़ फायरिंग कर अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के विद्यापुरी पार्क के समीप की है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई है।

घटना में मृतक की पहचान अमन शुक्ला के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि मृतक का भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह वर्ष 2020 में एक लूट मामले में जेल गए थे और पिछले वर्ष मई महीने में जेल से वापस आये थे। बताया जा रहा है कि मृतक अपने बच्चे को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास जा रहे थे तभी दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोली फायरिंग की जिसमें उसे गोली लग गई। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुँचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें     -    BPSC TRE-4 के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, बिहार बोर्ड ने जारी किया STET परीक्षा का परिणाम...

घटना की जानकारी मिलने के बाद पटना सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बैंक लूट मामले में वह जेल से मई महीने में जेल से बाहर आये थे और वह कोई सिक्यूरिटी सर्विस देने वाली एक कंपनी चलाते थे और रोज ही पत्रकार नगर आते थे। सिटी एसपी ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार मृतक को दो गोली लगी है जबकि घटनास्थल से पुलिस ने 3 खोखा बरामद किया है। फ़िलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चला है।

सिटी एसपी पूर्वी ने बताया कि वह प्रतिदिन अपने बेटे के इलाज के लिए यहां आते थे इससे प्रतीत होता है कि सुनियोजित तरीके से अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक वैशाली का रहने वाला था जबकि मीठापुर में रहते थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी फूटेज को खंगालने में जुट गई है साथ ही आरोपियों की पहचान करने की भी कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें     -    बच्चों के भविष्य निर्माता की बड़ी लापरवाही, मैट्रिक और इंटर परीक्षा से वंचित रह गये सैकड़ों छात्र...

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr