darsh news

बंदूक की नोंक पर बदमाशों ने उड़ाए 50 लाख

Criminals stole Rs 50 lakh at gunpoint.

जमुई: जिले में अपराधियों के हौसले  बुलंद नजर आ रहे  हैं। मलयपुर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर शुक्रवार रात करीब 9 बजे बेखौफ बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी से 50 लाख रुपये की बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी। घटना जमुई–मलयपुर मुख्य मार्ग पर आंजन नदी पुल के पास हुई, जहां आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल के बल पर व्यवसायी से नकदी से भरा बैग छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल के बट से सिर पर हमला कर व्यवसायी को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घायल स्वर्ण व्यवसायी की पहचान पुरानी बाजार निवासी स्वर्गीय महेश प्रसाद सोनी के पुत्र बिक्रम कुमार सोनी उर्फ बिक्की के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति का इलाज चल रहा है। लूट की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्वर्ण व्यवसायी और परिचित अस्पताल पहुंचे, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

यह भी पढ़ें: जदयू के एक दर्जन नेताओं को 6 साल के लिए किया गया बाहर

पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि वे लंबे समय से कोलकाता से सोने-चांदी के आभूषण लाने का काम करते हैं। दुकानदारों से ऑर्डर लेकर नकदी के साथ कोलकाता जाते थे और वहां से आभूषण खरीदकर लौटते थे। शुक्रवार रात भी वे अपने डिस्कवर बाइक से करीब 50 लाख रुपये लेकर जमुई रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार बदमाशों ने पीछा किया। आंजन नदी पुल के पास अचानक एक ऑटो सामने आ जाने से उन्हें बाइक रोकनी पड़ी, तभी बदमाशों ने हमला कर बैग लूट लिया और जमुई की ओर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: ठंड के बीच मील के फीते ने ली जान, किसान की दर्दनाक मौत

घटना की सूचना मिलते ही एसपी विश्वजीत दयाल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इसके बाद वे सदर अस्पताल जाकर घायल व्यवसायी से मिले और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। एसपी ने बताया कि बदमाशों द्वारा दो बाइक और एक ऑटो का इस्तेमाल किए जाने की जानकारी मिली है। इलाके में सघन वाहन जांच और पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।


Scan and join

darsh news whats app qr