darsh news

नालंदा में दिनदहाड़े अपराधियों ने मचाया तांडव, परीक्षा दे कर लौट रहे दो छात्रों को मारी गोली तो तीसरे की....

Criminals unleashed havoc in broad daylight in Nalanda.

नालंदा: बिहार में पुलिस की कार्रवाई और सरकार के दावों के बावजूद अपराधियों में कानून का खौफ दिखाई नहीं दे रहा है। एक बार फिर नालंदा में अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने परीक्षा दे कर घर लौट रहे तीन छात्रों को घेर कर दो को गोली मार दी जबकि तीसरे की बेरहमी से पिटाई  कर दी। घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामले की छानबीन में जुट गई।

घटना नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के बिहारी रोड स्थित बुढवा महादेव स्थान के स्मिओप की है जहां कॉलेज से परीक्षा दे कर घर लौट रहे तीन छात्रों पर पीछे से बदमाशों ने फायरिंग की। घटना में दो छात्रों के पैर में गोली लग गई जिससे वे घायल हो गये वहीं बदमाशों ने तीसरे छात्र की हॉकी स्टिक और डंडे से बेरहमी से पिटाई कर अधमरा कर दिया। तीनों छात्रों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। घायलों की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के कान्धु पीपर निवासी उपेंद्र, धनंजय और रौशन के रूप में की गई।

यह भी पढ़ें     -        बांग्लादेश से ला कर बेगूसराय में होती है स्मैक की बिक्री, करोड़ों के हाई क्वालिटी मादक पदार्थ के साथ लाखों रूपये बरामद...

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों छात्र हिलसा के सरदार पटेल कॉलेज से बीए पार्ट 1 की परीक्षा दे कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पांच छः बदमाशों के बीच तीखी नोंक झोंक और गाली गलौज हुई। इसी दौरान वहां से गुजर रहे छात्रों में उपेंद्र और धनंजय के पैर में बदमाशों ने गोली मार दी जबकि रौशन को वहां से कुछ दूर अलग ले जा कर लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर अधमरा कर दिया। गोली चलने के कारण मौके पर लोग इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाने में जुट गए।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया और घटना की छानबीन में जुट गई। फ़िलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें     -        लंबे समय से फरार चल रहे कैमूर के टॉप 10 में शामिल अपराधी को पुलिस ने दबोचा, अब तक....

नालंदा से मो महमूद आलम की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr