औरंगाबाद के सूर्य मंदिर में उमड़ी व्रती और श्रद्धालुओं की भीड़, अन्य जिलों में भी छठ घाट पर पहुंचे श्रद्धालु...
पटना: बिहार में आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन पूरे राज्य में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। इस अवसर पर औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान देव सूर्य मंदिर से लेकर सूर्यकुंड तक व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।
जहानाबाद में भी छठ व्रतियों ने पूरे जिले में सूर्य को अर्घ्य दिया। जिले के दरधा - यमुने संगम, काको समेत अन्य जगहों पर भी अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। जबकि राजधानी पटना के बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर गंगा घाटों पर छठ व्रती पहुंचे और सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके साथ ही राजधानी पटना से सटे दानापुर में भी धूमधाम से सूर्य को अर्घ्य दिया गया।