darsh news

नववर्ष के अवसर पर पटना के मंदिरों में उमड़ी लोगों की भीड़, सायन कुणाल पिता को याद कर हुए भावुक तो BJP प्रदेश अध्यक्ष ने...

Crowds throng Patna's temples on New Year's Eve

पटना: बुधवार देर रात से ही नए वर्ष का जश्न शुरू हो गया और लोग तरह तरह से नव वर्ष का स्वागत कर रहे हैं। बीती रात राजधानी पटना में विभिन्न जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए जहां लोगों ने जम कर ठुमके लगाये तो दूसरी तरफ गुरुवार को अहले सुबह से ही मंदिरों में भीड़ जुटने लगी। राजधानी पटना के जंक्शन के समीप महावीर मंदिर हो या पटना सिटी में स्थित पटनदेवी या शीतला मंदिर, गुरु गोविंद सिंह गुरुद्वारा हर जगह पर लोगों की भीड़ जुटी। इतना ही नहीं, अहले सुबह से लोग पटना के चिड़ियां घर भी पहुंचे।

नए वर्ष के अवसर पर राजधानी पटना में लोगों में गजब की ख़ुशी देखी जा रही है। अहले सुबह लोग महावीर मंदिर समेत अन्य मंदिरों में पहुंचे और पूजा अर्चना कर भगवान से सुख और शांति की प्रार्थना की। इसके साथ ही लोग अपने परिवार और परिजनों के साथ चिड़ियां घर पहुंचे। नव वर्ष के अवसर पर चिड़ियां घर के एंट्री टिकट का दाम बढने का भी कोई असर नहीं दिख रहा है और लोग हर्षोल्लास के साथ पहुंच रहे हैं। वहीं सबसे अधिक ख़ुशी बच्चों में देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें       -       नए साल में बिहार के कलाकारों का बल्ले-बल्ले, राज्य में फिल्म शूटिंग में भी...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी पहुंचे हनुमान मंदिर

नववर्ष के अवसर पर भाजपा के नवमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी भी महावीर मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने दर्श न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा कि वर्ष के पहले दिन मैं भगवान हनुमान की पूजा अर्चना करने पहुंचा हूँ। मैंने राज्य के विकास और लोगों के सुख और समृद्धि की प्रार्थना की है। मैं चाहूँगा कि राज्य देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो। वहीं संजय सरावगी की पत्नी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने हम पर जो भरोसा जताया है हम चाहेंगे कि नए वर्ष में हम उस पर खड़े उतरें और हर बिहारवासी उन्नति करें। उन्होंने बिहारवासियों को नववर्ष की शुभकामना दी। इस दौरान संजय सरावगी ने किशोर कुणाल को याद किया और कहा कि उनकी कमी आज खल रही है जो कभी पूरी नहीं हो सकती।

सायन कुणाल ने पिता को किया याद

नववर्ष के अवसर पर बिहार न्यास बोर्ड के सदस्य किशोर कुणाल ने अपने पिता की जगह मन्दिर में सुबह से प्रबंधन संभाला और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इस बात का खास ख्याल रहा। इस दौरान दर्श न्यूज़ से खास बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस अवसर पार्टी कल्चर छोड़ कर अब लोग धार्मिक रास्ता अपना रहे हैं यह बहुत अच्छा लग रहा है। खास कर आज जेन जी की संख्या देख कर काफी बढिया लग रहा है कि लोग अपने धर्म और अपनी संस्कृति के प्रति अब जग रहे हैं। हर वर्ष हमलोग जीपीओ गोलंबर तक तैयारी करते थे और अक्सर वहीं तक लाइन लगती थी लेकिन इस वर्ष भीड़ और लाइन आर ब्लॉक तक पहुंच गई।

यह भी पढ़ें       -       हेल्लो! क्या आप पटना मेट्रो में नौकरी करना चाहते हैं? पुलिस ने 3 शातिर को दबोचा...

सायन कुणाल ने बताया कि इस बार खास व्यवस्थाएं की गई हैं। कोलकाता से आए फूलों से हनुमान जी का श्रृंगार किया गया है जबकि भीड़ के मद्देनजर मंदिर परिसर के बाहर नैवेद्यम का तीन तीन काउंटर खोला गया है ताकि मंदिर परिसर में स्थित काउंटर पर भीड़ न लगे। लोग आ कर भगवान के दर्शन कर रहे हैं और पूजा अर्चना कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने पिता किशोर कुणाल को याद करते हुए कहा कि उनकी कमी जरुर खलती है लेकिन हमें लगता है कि वे खुद ही सारा कुछ कर रहे हैं बस मैं एक माध्यम हूँ लेकिन वह खुद सब कुछ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें       -       वर्ष 2025 में पटना में आपराधिक घटनाओं में आई कमी जबकि..., SSP ने बताया साल भर का आंकड़ा...

पटना से दक्षा प्रिया की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr