darsh news

डीएम ने फरपर स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, कई चिकित्सक और कर्मचारी ड्यूटी से थे गायब, फिर जो हुआ..

DM inspected Farpar Health Center, many doctors and staff we

शेखपुरा: अरियरी प्रखंड के फरपर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिलाधिकारी शेखर आनंद ने बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र का लगभग तीन घंटे तक निरीक्षण कर केंद्र के कार्यप्रणाली, सुविधाओं और मरीजों को मिलने वाली सेवाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कई चिकित्सक और कर्मचारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित थे। जिलाधिकारी ने ऐसे गायब चिकित्सकों और कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी रोस्टर प्रदर्शित करने और कर्मचारियों का नाम, पद और मोबाइल नंबर कार्यालय में दिखाने का निर्देश भी जारी किया।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने फिर तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, राजकोट वनडे में रचा इतिहास

जिलाधिकारी ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों के साथ सम्मानजनक और बेहतर व्यवहार सुनिश्चित करना जरूरी है। उन्होंने कर्मचारियों को आदेश दिया कि आम जनता को सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएं और उनके शिकायतों का उचित निराकरण समय पर किया जाए। निरीक्षण के दौरान उपविकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी और ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयों में पंजी और रिकॉर्ड का भी अवलोकन किया।

 यह भी पढ़ें: बिहार पुलिस ने रचा इतिहास, 10 दिन से कम में पासपोर्ट वेरिफिकेशन—जहां पहले महीनों का होता था इंतज़ार

डीएम ने कहा कि प्रभारी के अवकाश पर रहने की सूचना मिली है और इसकी जांच चल रही है। अस्पताल में रोस्टर के अनुसार कर्मचारियों को ड्यूटी देने का भी निर्देश जारी किया गया है। इस कदम को प्रशासन की कार्यकुशलता और आम जनता के प्रति जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। शेखपुरा जिला प्रशासन लगातार सरकारी कार्यालयों और स्वास्थ्य केंद्रों में सुधार लाने के लिए निरीक्षण जारी रखे हुए है।

Scan and join

darsh news whats app qr