डीएम का आदेश: बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए निजी व सरकारी स्कूल बंद
पटना: जिले में लगातार गिरते तापमान और सर्द हवाओं के बीच पटना के जिला प्रशासन ने ठंड को देखते हुए बड़ा आदेश जारी किया है। पटना के डीएम ने कहा है कि जिले के सभी *सरकारी और निजी विद्यालय* *कक्षा 5 तक* 13 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह निर्णय खासकर बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। डीएम कार्यालय के आदेश के अनुसार, इस अवधि में स्कूलों में कोई भी शैक्षिक गतिविधि नहीं होगी। वहीं, कक्षा 5 से ऊपर के छात्रों के लिए समय सीमा और कक्षाएं निर्धारित की गई हैं, ताकि उन्हें ठंड के प्रभाव से बचाया जा सके और पढ़ाई में कोई बाधा न आए। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए उचित कपड़े पहनाएँ और आवश्यक सावधानियाँ बरतें।
पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते बिहार में काफी ठंड पड़ रही है। हालात ऐसे हैं कि 12 जिलों का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। शनिवार को 3.1 डिग्री के साथ नालंदा सबसे ठंडा जिला रहा। जबकि शेखपुरा का तापमान 3.2 डिग्री रहा। वहीं, पटना में 4.1, नवादा और बक्सर में 4.2, अरवल में 4.4, रोहतास और मुंगेर में 4.6, भोजपुर और जहानाबाद में 4.7 और लखीसराय में 4.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। रविवार सुबह समस्तीपुर, खगड़िया, बेगूसराय, सुपौल में घना कोहरा छाया है, विजिबिलिटी जीरो है। वहीं मौसम विभाग ने आज 31 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें; सुपौल NH-27 पर बड़ा खुलासा: बोलेरो में 451 किलो गांजा बरामद
आगे कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में अगले 48 घंटे तक शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग की माने 15 जनवरी के बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़त हो सकती है। वहीं अगले 24 घंटे में न्यूनतम पारा में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। अब धीरे-धीरे मौसम साफ होगा। लेकिन ठंड बरकरार रहेगी। अभी अगले दस दिनों तक ठंड सताती रहेगी। सुबह और शाम की ठंड अधिक सताएगी। राजधानी पटना में भी ठंड का असर है। पटना में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से काफी कम है। दिन में हल्की धूप निकल सकती है, लेकिन उससे ठंड से ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार पटना में भी अगले 48 घंटों तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है। सुबह और देर रात घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी कम रहेगी।