बदल गए 13 जिलों के DM, राज्य मुख्यालय स्तर के कई पदाधिकारियों को भी मिली जिले की कमान...
पटना: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के प्रशासनिक महकमे से है जहां चुनाव संपन्न होने के बाद अब राज्य की सरकार ने एक साथ 13 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार कई जिलों के जिलाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है तो दूसरी तरफ राज्य मुख्यालय में तैनात कई IAS अधिकारियों को भी जिले की कमान दी गई है।
राज्य सरकार ने सूचना एवं जन-संपर्क विभाग में निदेशक के पद पर तैनात वैभव श्रीवास्तव को सारण का जिलाधिकारी बनाया है। इसके साथ ही औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री को बेगूसराय, मधेपुरा के डीएम तरनजोत सिंह को पश्चिम चंपारण, शिवहर के डीएम विवेक रंजन मैत्रेय को सीवान, अरवल की डीएम अभिलाषा शर्मा को औरंगाबाद का डीएम बनाया है। जबकि भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव आशुतोष द्विवेदी को कटिहार का डीएम, बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी की परियोजना निदेशक प्रतिभा रानी को शिवहर की डीएम, खान एवं भू-तत्व विभाग के खान निदेशक विनोद दूहन को अररिया का जिलाधिकारी बनाया है।



यह भी पढ़ें - शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान, गोपालगंज में मीडिया से बात करते हुए कहा...
राज्य सरकार ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मत्स्य निदेशक अभिषेक रंजन को मधेपुरा के जिलाधिकारी, उद्योग विभाग के तकनीकी विकास निदेशक शेखर आनंद को शेखपुरा का जिलाधिकारी और उर्जा विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी अम्रिषा बैंस को अरवल के जिलाधिकारी का दायित्व दिया गया है। बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है।
योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव के सेंथिल कुमार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसके साथ ही उन्हें महादलित विकास मिशन मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एवं बिहार राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गई है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को पथ निर्माण विभाग विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही वे सूचना प्रोवैधिकी विभाग के सचिव एवं बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के सचिव दिवेश सेहरा को ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त, खान एवं भू-तत्व विभाग में सचिव सह खान आयुक्त, बिहार राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव सरवणन एम को उनके पद से मुक्त कर दिया गया है और वे अब सामान्य प्रशासन विभाग में अपना योगदान देंगे।
यह भी पढ़ें - राजधानी है तो क्या डर जायेंगे? बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े ठेला चालक को भून दिया...