darsh news

पटना लौटते डीएसपी की बोलेरो पर ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर

DSP's Bolero, returning to Patna, was hit by a truck.

कैमूर: कैमूर जिले में सड़क हादसे की एक बड़ी घटना सामने आई है, जिसमें भभुआ मुख्यालय के डीएसपी, क्राइम सेक्शन इंस्पेक्टर और दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मोहनियां थाना क्षेत्र के दादर के समीप बीती रात उस समय हुआ, जब डीएसपी की बोलेरो और एक ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा–तफरी मच गई। घायल सभी पुलिसकर्मियों को तुरंत मोहनियां अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार भभुआ मुख्यालय डीएसपी गजेन्द्र कुमार अपने टीम के साथ पटना से लौट रहे थे। जैसे ही बोलेरो दादर के पास पहुंची, सामने से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक अचानक गलत दिशा में घुस गया और डीएसपी वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में डीएसपी गजेन्द्र कुमार, क्राइम सेक्शन इंस्पेक्टर राजेश कुमार, चालक राजीव कुमार और पुलिसकर्मी करण कुमार गंभीर रूप से घायल हुए।

यह भी पढ़े:  24 से 28 दिसंबर तक ट्रैफिक में बड़ा बदलाव! जानें कहाँ रुकेंगे वाहन, कौन-सा रास्ता रहेगा बंद ?

घटना की सूचना मिलते ही कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है, ट्रक चालक और वाहन की तलाश के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। एसपी ने यह भी कहा कि सभी घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है और उनकी हालत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। मोहनियां अनुमंडल अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. विंध्याचल सिंह ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, क्योंकि चोटें गंभीर थीं और बेहतर इलाज की आवश्यकता थी। फिलहाल पुलिस इस हादसे को लेकर आगे की तहकीकात में जुट गई है। प्रशासन सड़क सुरक्षा पर पुनः ध्यान देने की बात कह रहा है।

यह भी पढ़े:  निगरानी टीम ने महिला सुपरवाइज़र को नोटों सहित दबोचा



कैमूर से रिपोर्टर प्रमोद कुमार की रिपोर्ट ।

Scan and join

darsh news whats app qr